नगीना खंड के गांव उमरा में पिछले पंद्रह वर्षों से गोचारण की साढ़े छह एकड़ भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा किया है। गांव की इस समस्या के संबंध में ग्रामीणों ने सीएम विंडो में शिकायत देकर कब्जा हटाने की मांग की है। ग्रामीण जमशेद खान, इकबाल, नूरदीन, अहमद मुस्तलहा व असलम मेंबर ने दी शिकायत में बताया कि उनके गांव की गोचारण भूमि पर कब्जा कर कई लोगों ने मकान बनाए हैं। गांव के लोगों ने इस समस्या के बारे में पंचायत के अधिकारियों को अवगत कराया है, लेकिन अभी तक अधिकारियों द्वारा इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। इसका मुख्य कारण ग्राम पंचायत द्वारा अधिकारियों को गुमराह करना है। ऐसे में उनको अब सीएम विंडो से उम्मीद है। उन्होंने बताया कि अगर जल्द ही इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो वे इस मामले को प्रदेश के पंचायत मंत्री के समक्ष भी लेकर जाएंगे।
उमरा में गोचारण भूमि पर कब्जा, सीएम विंडो में शिकायत