शाहीन बाग फायरिंगः दोस्त की बाइक पर बैठकर आया था कपिल गुर्जर

शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल के पास गोली चलाकर सनसनी फैलाने वाला कपिल गुर्जर दोस्त के साथ बाइक पर बैठकर शाहीन बाग आया था। पूछताछ में यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस अब उसके दोस्त की तलाश कर रही है। उधर, जांच के दौरान कपिल के किसी भी संगठन से जुड़े होने का पता नहीं चला है। पुलिस उसके मोबाइल और सीडीआर से जांच कर रही है।


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि कपिल ने अपने एक दोस्त से साथ में शाहीन बाग चलने को कहा था। दोस्त ने उसे शाहीन बाग छोड़ा। 

कपिल ने दोस्त से कुछ देर रुकने के लिए भी कहा था। कपिल पकड़ा गया तो दोस्त वहां से चला गया। उधर, पुलिस आशंका जता रही थी कि कपिल किसी संगठन से जुड़ा है। जांच के दौरान उसके किसी संगठन से जुड़ने की बात सामने नहीं आई है। शनिवार को शाहीन बाग इलाके में नारेबाजी कर हवा में दो गोलियां चलाने वाले दल्लूपुरा निवासी कपिल गुर्जर को दो दिन के रिमांड पर लिया गया था।