मिर्जापुर में लालगंज थाना क्षेत्र के रामपुर अतरी गांव के प्राथमिक विद्यालय में बच्ची की मौत मामले में डीएम के आदेश पर हेड मास्टर को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही रसोइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है। डीएम सुशील कुमार पटेल ने बीएसए को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। मासूम के परिजनों का आरोप है कि रसोईया ने न सिर्फ ईयरफोन लगाया था बल्कि बच्चों ने जब उसे आंचल के गिरने के बारे में बताया तो वह उसे निकालने के लिए करछुल खोज रही थी। इसके बाद अध्यापक ने बाहर निकाला। ज्यादा देर तक गर्म सब्जी के भगौने में रहने के कारण आंचल 80 प्रतिशत तक झुलस गई। इसके चलते उसकी मौत हो गई। रसोइया या विद्यालय के अन्य लोग बालिका को बाहर निकालने के लिए भगौने को पलट देते तो वह बच जाती।
ईयरफोन लगाकर गाना सुन रही थी रसोइया