वर्ष 2019 में राजधानी में हत्या के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। इस साल के महज नौ माह में 396 लोगों की हत्या कर दी गई। हर दूसरे कत्ल की वजह रंजिश रही। प्रेम प्रसंग भी बड़ी वजह है।
पुलिस का दावा है कि हत्या के 87.62 फीसदी मामलों को सुलझा लिया गया है। 396 में से महज 49 मामले अनसुलझे हैं। इनमें कई प्रमुख हत्याकांड शामिल हैं। हत्या के मामलों में अब तक 767 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2019 में हत्या की वारदात बढ़ी हैं। पिछले साल एक जनवरी से 15 सितंबर के बीच 338 लोगों की हत्याएं हुई थीं। इस साल एक जनवरी से 30 सितंबर तक 396 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया।
लगभग 50 फीसदी हत्याओं के पीछे आपसी रंजिश कारण रहा है। पिछले साल 38 फीसदी हत्याएं रंजिश में की गई थीं। इस वर्ष हत्या के कारणों में प्रेम प्रसंग और अचानक गुस्सा भी बड़ा कारण रहा है। पिछले नौ माह के आंकड़ों पर गौर करें तो हर माह 44 लोगों की हत्या की गई।