करावल नगर के न्यू सभापुर इलाके में मंगलवार सुबह एक मकान में रिसाव के बाद आग लगने से दो घरेलू गैस सिलिंडर फट गए। हादसे में बुजुर्ग मां व उसकी बेटी की मौत हो गई, जबकि एक युवक झुलसकर जख्मी हो गया। मृतकों की शिनाख्त रामश्री देवी (62) और हेमलता (38) के रूप में हुई है। वहीं घायल मैकेनिक राजेश (42) को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक हेमलता के घर एलपीजी सिलिंडर से गैस रिसाव हो रहा था। हेमलता ने इसे ठीक करने के लिए मैकेनिक राजेश को बुलाया था। रिसाव ठीक करने के दौरान अचानक सिलिंडर में आग लग गई और रसोई में पड़े एक और सिलिंडर समेत दोनों जोरदार धमाके के साथ फट गए। स्थानीय लोगों की मानें तो धमका इतना जबरदस्त था कि हेमलता व रामश्री के परखच्चे उड़ गए। धमाके से आसपास के मकान भी हिल गए। मृतकों के परिजनों ने जीटीबी अस्पताल में हंगामा कर शवों को बिना पोस्टमार्टम ही देने की मांग की। पुलिस ने समझाकर परिजनों को शांत करवाया।
पुलिस के मुताबिक हेमलता अपने परिवार के साथ किराए के मकान, 246, न्यू सभापुर, करावल नगर में रहती थी। हेमलता की एक बेटी कशिश (12) और बेटा अरुण (18) है। घर से कुछ ही दूरी पर 320, सभापुर गुजरान में हेमलता का मायका है। वहां उसके पिता इंद्रपाल, मां रामश्री और भाई व बहन रहते हैं। मंगलवार को त्योहार होने के कारण हेमलता की मां रामश्री उसके घर प्रसाद लेकर आई थी। इस दौरान रसोई में वह मां के लिए चाय बनाने लगी तो सिलिंडर से रिसाव होने लगा। हेमलता ने पास से ही राजेश को इसे ठीक करने के लिए बुला लिया। रिसाव ठीक करने के दौरान अचानक सिलिंडर में आग गई। रसोई में उस समय मां-बेटी के अलावा राजेश था। इसी दौरान सिलिंडर फट गया। धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसी फौरन वहां भागे। 10.15 बजे मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस, दमकल व कैट्स एंबुलेंस की गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंची। राजेश को अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि दोनों के शवों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के समय हेमलता की बेटी अपनी मौसी सरिता के घर मंडोली गई हुई थी, जबकि बेटा अरुण अपने काम पर गया हुआ था। हादसे की खबर मिलते ही रामश्री का परिवार मौके पर पहुंच गया। पुलिस की मानें तो धमाके से हेमलता के मकान को काफी क्षति पहुंची है। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग और एंबुलेंस की गाड़ियों के देरी से पहुंचने का आरोप लगाया।
सुबह 10.15 बजे के आसपास सिलिंडर फटने की सूचना मिली। हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि रिसाव ठीक करने आया युवक झुलस गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
वेद प्रकाश सूर्या, पुलिस उपायुक्त, उत्तर-पूर्वी जिला
----
हादसे से परिवार में मातम का माहौल
हेमलता शाम को दशहरा मेला जाने की तैयारी कर रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही पूरा परिवार मौके पर पहुंच गया। परिजनों का आरोप है कि सूचना मिलने के बाद भी दमकल की गाड़ियां बहुत देर में पहुंची। मां-बेटी की मौत से पूरे परिवार में मातम का माहौल है।