सिग्नेचर ब्रिज पर फिर हादसा, एक युवक की मौत दूसरा घायल


सिग्नेचर ब्रिज पर फिर हादसा होने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया। अब तक इस ब्रिज पर कई हादसे हो चुके हैं।
 

बाइक सोमवार रात बाइक सवार दो दोस्त ब्रिज के घुमावदार मोड़ पर पुल की रेलिंग से टकरा गए। हादसे में बाइक अनियंत्रित होकर काफी दूर तक घिसटती चली गई। इस बीच बाइक के पीछे बैठा एक दोस्त पुल से 50 फीट नीचे गिर गया।

राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दोनों युवकों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां मंगलवार तड़के फरमान (24) नामक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल अफजाल का इलाज जारी है।

अफजाल के हाथों-पैरों में फ्रैक्चर के अलावा पूरे शरीर में चोट लगी है। तिमारपुर थाना पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

फरमान परिवार के साथ मुस्तफाबाद के भागीरथी विहार में रहता था। फरमान घर के पास ही अपना सैलून चलाता था। वहीं इसका दोस्त अफजाल भी परिवार के साथ भागीरथी विहार में रहता है। पिछले कुछ दिनों से अफजाल का एक रिश्तेदार उत्तरी दिल्ली के अस्पताल में भर्ती है।

सोमवार रात को दोनों बाइक से रिश्तेदार को खाना देने गए थे। देर रात को दोनों घर लौट रहे थे। बाइक अफजाल चला रहा था। दोनों तिमारपुर की ओर से सिग्नेचर ब्रिज होते हुए भजनपुरा की ओर जा रहे थे। इस बीच दोनों जैसे की पुल के घुमावदार मोड़ पर पहुंचे, अचानक बाइक पुल की रेलिंग से टकरा गई।

हादसे के दौरान दोनों बाइक समेत गिरकर करीब 20 से 25 मीटर तक घिसटते चले गए। इस बीच बाइक के पीछे बैठा फरमान बाइक से उछलकर पुल से करीब 50 फीट नीचे गिर गया। मौके पर पहुंची पीसीआर ने घायल फरमान को अस्पताल पहुंचाया।

सिग्नेचर ब्रिज हुए कुछ हादसे के मामले.....
25 अप्रैल 2019 : बाई प्वाइंट से एक्सयूवी-500, एसयूवी-टकराई, हादसे में कार चला रहा चालक दरवाजा खुलने की वजह से नीचे गिरा, मौके पर मौत।
19 अप्रैल 2019 : तार टूटकर बाइक सवार युवक की छाती पर लगा, युवक उछलकर बाइक से गिरा, मौके पर मौत।
9 मार्च 2019 : वजीराबाद से सिग्नेचर ब्रिज की ओर जा रहे फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, एक युवक की मौत।
05 जनवरी 2019 : सिग्नेचर ब्रिज पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार युवक को कुचला युवक की मौके पर हुई मौत, बाद में युवक की हुई पहचान।
24 नवंबर 2019 : सिग्नेचर ब्रिज पर वाई-प्वाइंट के पास मोड़ पर बाइक स्लिप होने से दो युवक बुरी तरह घायल, एक युवक की इलाज के दौरान मौत
23 नवंबर 2018 : ब्रिज के उद्घाटन के कुछ ही दिनों बाद स्पोर्ट्स बाइक केटीएम ड्यूक सवार मेडिकल के दो छात्र फ्लाईओवर से 30 फीट नीचे गिरे, दोनों की मौके पर मौत।