सर्दियों के मौसम में त्वचा का रूखा और बेजान हो जाना आम बात है। और इसका सबसे ज्यादा असर कोहनी और घुटने पर पड़ता है। क्योंकि यहां की त्वचा सख्त होती है और इसे ज्यादा पोषण की जरूरत होती है। तो अगर आगे से कभी भी कोहने या घुटने के काले और रूखेपन से शर्मिंदा नहीं होना है तो नारियल के तेल का इस्तेमाल करें। इसके अलावा और भी कुछ घरेलू नुस्खे हैं जिनको आजमाकर काली और रूखी कोहनी से छुटकारा मिल सकता है।
सर्दियों में काली और रूखी कोहनी से मिलेगा छुटकारा, नारियल के तेल का इस तरह से करें इस्तेमाल