जिंदगी के हर रंग में साथ देने वाले गुलाब के पास खूबसूरती के भी ढेर सारे सूत्र हैं। सभी सुंदर दिखना चाहते हैं और इसके लिए न जाने कितने जतन भी करते हैं। साफ, निखरी और गाल पर प्राकृतिक गुलाबी रंग पाने की इच्छा होती है। अगर आप केमिकल युक्त कॉस्मेटिक्स का प्रयोग करके थक गई हैं और प्राकृतिक खूबसूरत जिखना चाहती हैं तो तो बेफ्रिक हो जाइए। सौ फीसदी प्राकृतिक उत्पादों से गुलाबी निखार पाया जा सकता है। गुलाब की सुगंध और विविध रंगों से न केवल हमारी इंद्रियां आकर्षित होती हैं, बल्कि इसमें कई गुण होते हैं, जो सौंदर्य और सेहत के लिए अनुकूल हैं।
इन पांच तरीकों से करें गुलाब के फूलों का इस्तेमाल, चेहरे पर शर्तिया मिलेगा वो गुलाबी निखार